टॉप न्यूज़यूपी

यूपी बोर्ड परीक्षा में आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लहराया परचम

नितिन दीक्षित, भारत संवाद, इटावा

भरथना। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज, भरथना की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्राओं की सफलता से समस्त छात्राओं के परिवार व अध्यापकों में खुशी का माहौल है। कॉलेज प्रबंध समिति द्वारा छत्राओं को मिठाई खिलाकर माल्यार्पण कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

कक्षा 10 में अलसिफा ने 86.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया। दिव्यांशी ने 85.5 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा नम्रता ने 84.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग में एंजिल सोनी ने 83 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान, पवित्रा ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा अंजलि शाक्य ने 81.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।

कला वर्ग में भी छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शिखा ने 79.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुहानी ने 78.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान और प्रियांशी शर्मा ने 70.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में 96 प्रतिशत तथा कला वर्ग में 83 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। छात्राओं की इस शानदार सफलता ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है।छात्राओं की इस उपलब्धि के पीछे शिक्षकों, अभिभावकों और प्रबंधन समिति के संयुक्त प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विद्यालय में आयोजित समारोह का शुभारंभ प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुधा पांडे एवं प्रबंधक श्री भगवान पोरवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और शुभकामनाएं दी गईं।उक्त कार्यक्रम के साथ जम्मू कश्मीर के पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम ह्त्या पर दुःख जताते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं के लिए शोक संवेदना भी व्यक्त की गयी. दिवंगत आत्माओं के परिवार को दुःख सहने की झमता प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी.

इस अवसर पर उप-प्रबंधक दीपक गुप्ता, प्रधानाचार्य सुलक्षणा यादव, सीके शुक्ला, शंभू पोरवाल, मंत्री विमला कुशवाहा, दीपावली गुप्ता, कार्यक्रम संचालिका सुनीता मिश्रा, सोबिना कुमारी, संजो पांडे, सुमन कुमारी, सुमलेश दुबे, आरती सिंह समेत समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Nitin Dixit Etawah Bureau Chief

नितिन दीक्षित भारत संवाद न्यूज़ के इटावा जिले के ब्यूरो चीफ हैं. नितिन दीक्षित वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!