
ग्राम पचावता में नरवाई जलाने से आग की चपेट में आई 4 भैंस और मोर जैसा पक्षी
24 अप्रैल 25
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर मोहन बड़ोदिया – गुरुवार को ग्राम पचावता में एक खेत में किसान द्वारा नरवाई जलाने से बड़ी घटना पास के खेत में घटित हो गई, चौकीदार संजू पिता घिसुलाल जाति पाल के खेत में पास के खेत की आग पहुंचने से चौकीदार की 4 भैंसे आग की चपेट में आ गई, जिसमे भैंसों के थन और चमड़ी जल गई, इसी के साथ खेत का भूसा,आम के पेड़, बीस पाइप की छड़ और मौके पर एक वीडियो समाने आया जिसमें राष्ट्रीय पक्षी मोर जैसा पक्षी दिख रहा है, मामले में मोहन बड़ोदिया तहसीलदार दिव्या जैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौके पर पंचनामा बनाया गया है और थाने में जानकारी दे दी गई है, मोर जलने की बात पर तहसीलदार ने कहा कि वन विभाग के रेंजर को सूचना दे दी गई है, बाकी जांच की जा रही, मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी प्रेम किशोर व्यास ने बताया कि मोहन बड़ोदिया थाने में आगजनी दर्ज की गई है, जिसमें कुल 5 लाख के नुकसान की जानकारी दी गई है ।