
मध्य प्रदेश
मण्डला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ग्राम पंचायत केहरपुर सरपंच सतवंत उलारी जानकारी देते हुये
ब्यूरो रिपोर्ट मण्डला जितेंद्र कुमार भलावी
मण्डला।आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री सतवंत उलारी ने पंचायती राज दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि पंचायती राज अधिनियम का मुख्य महत्व यह है कि यह स्थानीय स्वशासन को मजबूत बनाता है और ग्रामीण स्तर पर विकास को बढ़ावा देता है। यह अधिनियम, 1992 में 73वें संविधान संशोधन द्वारा लागू किया गया था, जिसका उद्देश्य लोगों को शासन में भागीदार बनाना,
आर्थिक विकास सुनिश्चित करना और सामाजिक न्याय को लागू करना है। सरपंच श्री सतवंत उलारी ने यह भी कहा कि पौधों का जीवन में बहुत महत्व है। वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, मिट्टी को बांधे रखते हैं, और कई तरह के फल, फूल और जड़ी-बूटियाँ देते हैं। पौधे हमें आश्रय भी देते हैं और हमारे वातावरण को शुद्ध करते हैं साथ ही जल का मुख्य स्रोत हैं ।