E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

कश्मीर में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद / जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 27 पर्यटकों की नृशंस और कायराना हत्या के विरोध में बुधवार को हिंदू जागरण मंच और सकल हिंदू समाज के नागरिकों ने इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका। नागरिकों ने बस स्टेंड स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष आतंकवादी हमले में मृत निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दीप प्रज्वलन किया और दो मिनट का मौन धारण किया।

 

हिंदू जागरण मंच ने आतंकवाद के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पहलगाम की आतंकवादी घटना से समूचा देश स्तब्ध है और हिंदू पर्यटकों पर किए गए अमानवीय और कायराना आतंकवादी हमले ने समूचे राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। यह हमला न केवल मानवता पर धब्बा है,बल्कि देश के करोड़ों हिंदुओं की सुरक्षा पर भी सीधा प्रहार है।

इन हमलों के पीछे इस्लामिक आतंकवादियों का हाथ स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। कायर आतंकवादी कश्मीर में निरंतर आतंक का वातावरण बना रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर सरकार के इस्लामिक आतंकवाद के प्रति नरम रवैये के चलते जम्मू कश्मीर में इस्लामी आतंकवाद पुनः पैर पसारने लगा है और हिंदुओं का धर्म एवं नाम पूछ कर हत्याएं की जा रही हैं। अमेरिका के उपराष्ट्रपति के भारत दौरे के मौके पर भारत की छवि खराब करने की साजिश के चलते पाकिस्तान समर्थित इस्लामी आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं पर यह हमला कराया गया है।

इसलिए, हम आपसे आग्रह करते हैं कि

जम्मू-कश्मीर में व्याप्त असुरक्षा और आतंकवादी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।पीड़ितों के परिजनों को समुचित मुआवज़ा और संरक्षण प्रदान किया जाए।दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। आगामी अमरनाथ यात्रा को देखते हुए हिंदू तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष बलों की स्थायी तैनाती की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी तुरंत संज्ञान लेकर इस्लामिक आतंकवाद एवं पूरे देश भर में योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। हमें विश्वास है कि आप इस गंभीर विषय पर शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करेंगे और राष्ट्र की अखंडता व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

ज्ञापन का वाचन हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक नीलेश वर्मा ने किया। इस दौरान जितेन्द्र अरण्य, कल्याणसिंह तवर,मानसिंह राठौर, दिलीप सकरोदिया, सतीश इंगले,संजय राठौर श्याम माहेश्वरी,अक्षय सराफ, दिनेश शर्मा,अनिता भागचंद जैन,भारती परिहार,उषा पारीक, नितिन करडक, अशोक राव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Sudhir Baiswar

सुधीर बैसवार भारत संवाद न्यूज़ के सनावद तहसील के संवाददाता हैं. सुधीर बैसवार वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!