
भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी सम्मान अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रबुद्ध जन संगोष्ठी 24 अप्रैल को
ब्रिजेश शर्मा
उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी जिला स्तरीय प्रबुद्ध जन संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे शामिल जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का होगा आयोजन।
शहडोल। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रदेश नेतृत्व के निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय संविधान सभा के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रबुद्धजन संगोष्ठी एवं वफ्फ सुधार जनजागरण अभियान की बैठक 24 अप्रैल दिन गुरुवार समय शाम 4:00 बजे शहडोल नगर के कमला नगर स्थित संभागीय मुख्यालय ‘अटल निलय’ जिला भाजपा कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजेंद्र शुक्ला जी उप मुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री व शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री जी संबोधित करेंगे, साथ ही युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी करेंगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पीतांबर टोपननी जी जिला संगठन प्रभारी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा
बुधवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया की बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्म जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय प्रबुद्धजन संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में जिले गणमान्य नागरिक शामिल होंगे एवं बाबा साहब के संविधान के निर्धारित विषयों पर जिला स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि गण अपना उद्बोधन देंगे।
मध्य प्रदेश महिला एवं वित्त विकास निगम की पूर्व अध्यक्ष एवं शहडोल भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 24 अप्रैल दिन गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय मे दिवंगत आत्माओं शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।