लाइसेंस विवाद में ट्रैफिक सार्जेंट पर बाइक सवार को थप्पड़ मारने का आरोप
कौशिक नाग-कोलकाता लाइसेंस विवाद में ट्रैफिक सार्जेंट पर बाइक सवार को थप्पड़ मारने का आरोप कोलकाता पुलिस के एक ट्रैफिक सार्जेंट पर एक बाइक सवार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बिना हेलमेट के थे. सार्जेंट ने उन्हें रोक कर पहले लाइसेंस मांगा, इसे लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी बीच सार्जेंट ने जुर्माना लगाने की बात कही, जिसका बाइक सवार ने विरोध किया. सोशल मीडिया में इससे जुड़ी एक वीडियो वायरल होने के बाद लालबाजार की तरफ से मामले की जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था (प्रभात खबर ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है). इस वीडियो में कोलकाता ट्रैफिक पुलिस का एक सार्जेंट वर्दी पहने एक बाइक को रोककर अपने नोटपैड पर कुछ लिखते दिखा. ऑडियो में बहस सुनाई दे रही है, जिसमें युवक कहता है, ऑनलाइन केस दर्ज कीजिए. युवक ने यह भी कहा कि वह अपने डिजी लॉकर में अपना लाइसेंस दिखाएंगे.
इस पर ट्रैफिक पुलिस के सार्जेंट ने इसे स्वीकार नहीं किया. उनका दावा है कि लाइसेंस या स्मार्ट कार्ड की केवल असली कार्ड को ही दिखाना होगा. लेकिन डिजी लॉकर में रखे दस्तावेजों में ऐसा क्यों नहीं? ट्रैफिक सार्जेंट इसका कारण ठीक से नहीं बता सका. फिर बहस शुरू हो गयी. एक समय तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने युवक को थप्पड़ मारने की धमकी दी. यहीं पर अशांति अपने चरम पर पहुंच गयी. कथित तौर पर उस समय ट्रैफिक सार्जेंट ने युवक को थप्पड़ मार दिया. बाइक चालक द्वारा मोबाइल फोन से लिया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस पर लालबाजार ने पूरी घटना की जांच का निर्देश दिया है.