
सिवनी/समय सीमा बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने पेंच व्यपवर्तन माचागोरा परियोजना से भीमगढ डैम तक छोड़े गये पानी की जानकारी लेकर सिवनी तथा छपारा के अनुविभागीय अधिकारियों को नहर तथा नदी से सिंचाई एवं अन्य प्रयोजन के लिए पानी लेने को लेकर जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने नहर में पड़ने वाले ग्रामों में मुनादी कराकर किसानों को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है कि उक्त पानी पेयजल व्यवस्था के लिए भीमगढ डैम तक भेजा जा रहा है। इस अवधि में नहर से सिंचाई एवं अन्य प्रयोजन के लिए पानी का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सूचना के उपरांत भी अनाधिकृत रूप से पानी लेने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।