E-Paperटॉप न्यूज़देशबिहारयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

कैबिनेट मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिये संगठन के मूलमंत्र

पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का दिया संकेत, सत्ता पक्ष के विवादित बयानों को हंस कर टाला

बेल्थरा रोड नगर के आदित्य लॉन में कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई यह बैठक मूल रूप से बेल्थरा रोड बलिया के कार्यकर्ताओं के कार्यकलापों और पार्टी हित में किया जा रहे उनके कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी आयोजित बैठक में 25 जो़न और 74 सेक्टर में बंटे हुए पार्टी संगठन के प्रभारियों और पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्रों की व्यवस्थित संगठनात्मक कार्ययोजना प्रस्तुत की
कार्यक्रम का संचालन रजनीश श्रीवास्तव कर रहे थे वहीं अपने संबोधन में वरिष्ठ नेता सालिक यादव ने एक एक कार्यकर्ता की अहम भूमिका बताते हुए संगठन की मज़बूती पर बल दिया

oppo_2
इसके बाद अपने संबोधन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं से क्रमवार जानकारी लेते हुए आगामी पंचायत चुनावों और विधानसभा चुनाव के लिये अभी से तैयार रहने को कहा साथ ही अपने पंचायती राज विभाग से हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा की कार्यकर्ता प्रदेश व केंद्र सरकार की सभी स्कीमों को लेकर उनकी जानकारी घर घर तक पहुंचाएं और समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाएं
इसी क्रम में अपने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए ओमप्रकाश राजभर ने उदाहरण दिया कि यदि हम सत्ता में रहते हुए अपने कार्यकर्ता और जनता से दूरी बना लेंगे तो जो हाल आज आज कांग्रेस या बसपा का हुआ है वही हमारा हो जाएगा श्री राजभर ने घोषणा करते हुए बताया कि आगामी पंचायत चुनाव पार्टी अकेले अपने दम पर लड़ेगी।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने जानकारी दी की केंद्र व राज्य सरकार की 246 से ज्यादा योजनाएं जनता के हित में चल रही हैं जिसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को आदेश दिया गया है कि इन योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का काम करें
वहीं वक्फ़ कानून के मुद्दे पर बात करते हुए मंत्री महोदय का कहना था कि राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह कानून लागू हो गया है और इसमें अब बदलाव संभव नहीं है और इससे ज़मीनें लूटने वालों को ही तकलीफ़ है

लेकिन सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा सर्वोच्च न्यायालय पर की गई टिप्पणी पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देने की जगह इसे हंसकर टाल दिया

इस समीक्षा बैठक में सिकंदरपुर से पार्टी नेता अहमद अली उर्फ़ संजय भाई प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह एमएलसी बिच्छेलाल राजभर सालिक यादव पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ० अरुण यादव विधानसभा बेल्थरा रोड अध्यक्ष डॉ० हरिनाथ राजभर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आतिफ़ जमील नगर अध्यक्ष कम्मू लारी पुर्व प्रधान प्रतिनिधि लालबहादुर भारद्वाज के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

MOIN ANJUM

लेखक “भारत संवाद” समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल के लिये ज़िला बलिया (उ०प्र०) के अधिकृत ब्यूरो चीफ़ हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!