थाना कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों में मैच में सट्टा/ जुंवा खेलने वाले 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 19 के विरुद्ध की कार्यवाही
दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नगद राशि सहित दो लाख से अधिक संपत्ति जप्त
छतरपुर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। खेलने वाले के साथ-साथ संचालन करने वाले एवं एजेंट एवं सुपर एजेंट के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।
थाना कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों में पृथक पृथक 6 स्थानों से सट्टा/जुंवा खेलने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
<span;>* थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किशोर सागर तालाब के पास से *आरोपी शुभम गुप्ता पिता सुरेश कुमार गुप्ता निवासी एलआईसी के सामने वाली गली छतरपुर* को मैच में ऑनलाइन साइट से सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया, एंड्राइड मोबाइल फोन जप्त किया गया। संलिप्त *आईडी देने वाले एजेंट अन्य दो आरोपी हैप्पी उर्फ चंद्र प्रताप सिंह एवं अंकुर असाटी* के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया।
<span;>* शिव शंकर कॉलोनी से मैच में ऑनलाइन साइट में सट्टा लगा रहे *आरोपी सुमित अग्रवाल पिता राजेंद्र प्रसाद निवासी शिव शंकर कॉलोनी छतरपुर* को गिरफ्तार किया गया मोबाइल फोन जप्त किया गया, *आइडी देने वाले एजेंट शैलेंद्र पाठक* सहित दोनों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई।
<span;>* महोबा रोड बस स्टैंड छतरपुर के पास से मैच में ऑनलाइन साइट में सट्टा लगा रहे *आरोपी पीयूष अग्रवाल पिता उमेश अग्रवाल निवासी सीताराम कॉलोनी छतरपुर* को गिरफ्तार किया गया, मोबाइल फोन जप्त किया गया।
<span;>* बसारी दरवाजा के पास से सट्टा लगा रहे *आरोपी मोहम्मद ईशा पिता मोहम्मद सुलेमान निवासी बसारी दरवाजा के पास छतरपुर* को सट्टा पर्ची नगद राशि सहित गिरफ्तार किया गया।
<span;>* हमा बेयर हाउस के पास से जुआ के फड़ में जुआ खेल रहे *आरोपी मंगल सिंह पिता मुलायम सिंह निवासी ग्राम बारी थाना गढ़ी मलहरा, जितेंद्र साहू पिता सत्यनारायण निवासी विश्वनाथ कॉलोनी छतरपुर, प्रताप सिंह परमार पिता नारायण सिंह निवासी बारी थाना गढ़ी मलहरा, कौशलेंद्र घोष पिता नारायण निवासी सीताराम कॉलोनी छतरपुर* को गिरफ्तार किया गया साथ ही *फड़ से फरार अन्य 4 आरोपी बबलू राजा निवासी ग्राम कांटी, भूपेंद्र राजा निवासी ग्राम मोरवा, बृजभान यादव निवासी रिक्शापुरवा, लल्लन पाल निवासी टोरिया मोहल्ला सहित 8 लोगों* के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया। दो मोटरसाइकिल ₹15900 नगद राशि जप्त की गई थी।
<span;>* फोरलेन हाईवे सिद्धन पहाड़िया के पास से जुआ खेल रहे *चार आरोपी आफताब अली उर्फ अप्पू पिता अनवर अली, रविंद्र कुशवाहा उर्फ रब्बू पिता कन्धई कुशवाहा निवासी खटक्याना मोहल्ला एवं किशन कुशवाहा पिता राकेश कुशवाहा, मनोज कुशवाहा पिता छकोड़ी कुशवाहा निवासी बड़ी बगराजन बाईपास* के पास से 2100 से अधिक नगद राशि बरामद कर अपराध दर्ज किया गया।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा, मानसिंह, उमाशंकर, अवधेश, आरक्षक नरेश सिंह, आशीष अभय प्रताप राजेश एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।