
टॉप न्यूज़
उचित मूल्य की दुकान से हर पात्रताधारी हितग्राही को हर महीने अनाज वितरित किया जाए- आयुक्त
ब्रिजेश शर्मा
शहडोल 19 अप्रैल 2025- आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के तीनों जिलो में खाद्य विभाग के माध्यम से उचित मूल्य की दुकानों के संचालन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी दुकाने नियमित रूप से खुले तथा पात्रताधारी परिवारों को निर्धारित मात्रा में अनाज का वितरण सुनिश्चित हो। आपने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार पात्रताधारी परिवारों के ईकेवाईसी के कार्य किया जा रहा है। तीनों जिलो के खाद्य अधिकारी दैनिक लक्ष्य बनाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, कलेक्टर उमरिया श्री धरणेंद्र जैन, अपर कलेक्टर अनूपपुर श्री तन्मय सहित सीईओ जिला पंचायत एवं तीनों जिलो के खाद्य अधिकारी उपस्थित रहें।