
सुमेरपुर उपखंड के कोलीवाडा गांव में जाखोडा रोड पर किर समाज के पांच मकान में हुई एक साथ चोरी
उदाराम, दलपत, शंकर लाल, ढलाराम, मना राम, के घर हुई चोरी अज्ञात चोर लाखों का सामान लेकर हुए फरार
और आपको बता दे कि गत 10 महीने पहले यहां हुई थी चोरी उस समय भी करीबन 10 से 12 लाख की हुई थी चोरी आज दिन तक पुलिस न कर पाई चोरी का खुलासा
सारे मकान मालिक कृषि कार्य के लिए अन्य जगह पर करते हैं कार्य पिछे मकान बंद होने की वजह से चोरों ने मौका पाकर किया हाथ साफ घटनास्थल पर काफी लोग हुए इकट्ठा समाजसेवी फुलाराम देवासी , वीरेंद्र सुथार,
वहीं सूचना पर सुमेरपुर पुलिस थाने से SI भंवर सिंह पुलिस जाप्ता सहित पहुंचे से मौके पर आगे की कार्रवाई जारी
है