
त्याग एवं तपस्वियों की नगरी सनावद में जैन संतों का होगा भव्य मंगल आगमन।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद – वात्सल्य वारिधि आचार्य रत्न वर्धमान सागर जी महाराज सहित अनेक त्योगियों की नगरी सनावद में आज शनिवार को प्रातः 7 बजे चर्या शिरोमणी आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ एवं मुनिश्री विवर्धन सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश होगा ।
सन्मति जैन काका ने बताया की चर्या शिरोमणी आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ 54पिच्छी ऊन में भव्य पंचकल्याणक करवाने के बाद आप सिद्धवरकूट की ओर विहारत हे ।
आचार्य श्री के मंगल आगमन पर सभी समाजजन चौधरी फ्यूल्स पर आचार्य संघ की आगवानी करेंगे एवं नगर में विराजमान मुनिश्री प्रणेय सागर महाराज, मुनि पूज्य सागर जी महाराज सर्वार्थ सागर महाराज सौम्य सागर महाराज सागर जी महाराज मुनिश्री विश्वविजय सागर जी महाराजआचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज की गुरु वंदना एवं पाद प्रक्षालन करेंगे । तत्पश्चात आचार्य संघ का नगर की ओर मंगल आगमन होगा आचार्य संघ सभी जिनमंदिरो के दर्शन कर श्री पार्श्वनाथ बड़ा दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचेंगे जहां आचार्य संघ दर्शन कर ने के बाद आहार चर्या पर निकलेंगे। दोपहर के सत्र में नवीन परिसर में चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन, पाद प्रक्षालन शास्त्र भेंट किए जायेगे तत्पश्चात आचार्य श्री की दिव्य देशना का रस पान करवाया जायेगा।