थाना हिनौता पुलिस ने अवैध धारदार हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
गुंडा लिस्टेड आरोपी बृजगोपाल सिंह उर्फ बबुआ के विरुद्ध अवैध हथियार, मारपीट के 6 अपराध पूर्व से दर्ज
छतरपुर पुलिस द्वारा गुंडा लिस्टेड बदमाशों, निगरानी बदमाशों पर निगरानी रखी जा रही है। अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के विक्रय व स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। विगत दिनों में जिले में करीब 300 से अधिक आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किए गए हैं।
थाना हिनौता पुलिस को आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम हिनौता में अवैध धारदार हथियार की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंची ग्राम हिनौता नाले के पास संदेही घूम रहा था जिसकी तलाशी ली गई, संदेही के पास से एक अवैध धारदार हथियार जप्त किया गया। *आरोपी बृजगोपाल सिंह उर्फ बबुआ पिता समरजीत सिंह निवासी हिनौता* के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी बृजगोपाल सिंह उर्फ बबुआ अवैध हथियार, मारपीट के 6 अपराध में पूर्व से लिप्त है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिनौता उप निरीक्षक राजकुमार यादव, प्रधान आरक्षक प्रताप यादव आरक्षक कमलेंद्र, सत्येंद्र, रामनरेश एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।