हिंसा रोकने में ममता रहीं नाकाम : अधीर
कौशिक नाग-कोलकाता हिंसा रोकने में ममता रहीं नाकाम : अधीर ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया कर्मियों से कहा मुर्शिदाबाद जिले में कई विधानसभा और लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बावजूद तृणमूल के सांसद-विधायक हिंसा को रोकने में विफल रहे और कुछ को तो अपने घरों से भागना पड़ा. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप (मुख्यमंत्री) हिंसा के बारे में कोलकाता से बयान जारी कर रही हैं, लेकिन आपने प्रभावित क्षेत्रों शमशेरगंज, सूटी, धुलियान, जंगीपुर का आज तक दौरा नहीं किया. श्री चौधरी ने तृणमूल सुप्रीमो से कहा कि आपके सांसद और विधायक, जो अन्य मौकों पर बड़े-बड़े दावे करते हैं, संकट के इस समय प्रभावित लोगों के साथ नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हालिया चुनावों में हार के बावजूद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं और उन्होंने भी कुछ इलाकों का दौरा किया है.