
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर में पत्रकार मुकेश राठौर पर हुए प्राण घातक हमले के मामले में करणी सेना परिवार के प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया एवं सोनू बना सांप खेड़ा को जैसे ही जानकारी लगी उनकी टीम तुरंत शाजापुर स्थित हॉस्पिटल पहुंचे
जहां उन्होंने हमले में घायल पत्रकार मुकेश राठौर के स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा करनी सेना परिवार आप पर हुए कातिलाना हमले का पूर्णरूप विरोध करते हैं एवं पूरी करनी सेना परिवार आपके एवं पत्रकार साथियों के परिवार के साथ खड़ी है
पत्रकार मुकेश राठौर पर वर्ग विशेष के व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला किया गया
करणी सेना परिवार के प्रदेश सचिव अजीत सिंह खड़ी डोडिया रात्रि 12:30 बजे के करीब अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मुकेश राठौर एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर यथा संभव मदद का आश्वासन भी दिया और कहा कि इस हमले में घायल मुकेश राठौर एवं उनके परिवार के साथ हमारे पूरी टीम खड़ी है