
परीक्षाफल वितरण के साथ मनाई अम्बेडकर जयंती
नितिन दीक्षित, भारत संवाद, इटावा
भरथना: क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाली खुर्द के गावं नगला बरुआ में स्थित श्रीमती राम प्यारी इंटर कॉलेज में भारत के संविधान के रचयिता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाया गया. साथ ही कक्षा पीजी से कक्षा आठ तक प्रथम द्वितीय व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तीस छात्रों को परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया. समस्त विद्यालय स्टाफ ने उत्तीर्ण हुए तमाम छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएं दी.
विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक अध्यक्ष श्री निवेस यादव तथा पाली खुर्द के पूर्व प्रधान मनोज यादव ने माता सरस्वती तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. जिसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भीमराव अम्बेडकर का दृष्टिकोण, उनकी विचारधारा मानववादी रही है। उनका उदेश्य शोषित, पीड़ीत एवं दलित समाज का विकास करना एवं उन्हें उनके मानव अधिकारों से सजग कराना एवं मानवीय अधिकार दिलाना था। उनके चिन्तन में स्वतंत्रता, समानता, बंधुता व न्याय के दर्शन होते है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य अवनीश कुमार, प्रबंधक अवनीश यादव, राजीव, कपिल, वर्षा, अंजलि, सुनाली, प्रिया समेत तमाम विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा.