
Uncategorized
सचिन श्रीवास्तव की अगुवाई में निकाली गई जनजोड़ो यात्रा।
जनजोड़ों यात्रा में शामिल हुए हजारों की संख्या में लोग
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जनजोड़ो यात्रा निकाल कर लोगों को जोड़ने का कर रहे हैं काम।
पौधा वितरण कर मुहिम को बढ़ाया आगे।
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री चौराहे पर पौधा किया वितरण।
बाबा भीमराव अम्बेडकर सबको जोड़ने का काम किए हैं_सचिन श्रीवास्तव
पौधा वितरण का हमारा उद्देश्य है कि पैसे को काटे न जाए उन्हें लगाया जाय_सचिन श्रीवास्तव
जिगना रोडवेज होते हुए लगभग 8 किलोमीटर की रथयात्रा निकाल सभी को जोड़ने के लिए डाली जान।