ट्रेक्टर की टक्कर से कार में सवार हो रहे कार चालक की मौत
नौनीहालो के सर से पिता का साया भी उठ गया और वो अनाथ हो गए।
भारत संवाद/मुरलीधर पारीक/नागौर
थांवला कस्बे के टेहला बाईपास चौराहे से कुछ दूरी पर कार में सवार हो रहे कार चालक को पीछे से आ रहे ट्रेक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार चालक फाटक से उछल कर दूर जा गिरा, सिर में लगी गंभीर चोट और ज्यादा खून बह जाने से कार चालक कीमौक़े पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौक़े पर पहुँचकर मृतक के शव को अजमेर रोड स्थित राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को मामले की जानकारी दी कोटा जिले से आने में समय लगने के कारण मृतक का पोस्टमार्टम रविवार सुबह कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा मौक़े पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार शनिवार सुबह करीबन 11 बजे टेहला रोड स्थित धर्मकांटा के सामने कोटा निवासी सीताराम केवट 45. वर्ष जो कि सामने वाली कॉलोनी में अपने तीन बच्चों के साथ रहता था, ने आकर किसी से बात करने के लिए पड़ोसी गंगाराम कुमावत से फोन मांगा और कॉल लगाकर वापस अपनी कार में बैठ ही रहा था कि पीछे से आये ट्रेक्टर के चालक ने तेज गति और लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए जोरदार टक़्कर मार दी जिससे सीताराम कार से उछलकर दूर जा गिरा और सिर फटने से गंभीर घायल होकर दम तोड़ चूका था, आसपास के लोग भागकर मौक़े पर आये और पुलिस को मामले की जानकारी दी हेड कांस्टेबल लालाराम मय जाब्ता ने मौक़े पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया इधर मां के छोड़ कर चले जाने के बाद तीन नौनीहालो के सर से पिता का साया भी उठ गया और वो अनाथ हो गए।
केप्सन थांवला ०१ दुर्घटना के बाद मौक़े पर जमा ग्रामीणों की भीड़