
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
धूमधाम और भक्तिभाव से मना हनुमान जन्मोत्सव
सनावद / नगर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्,सव धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। नगर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों में हनुमानजी की महाआरती की गई और दिनभर भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा। माता चौक स्थित हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विधायक सचिन बिरला,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर एवं विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल ने माता चौक स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती में भाग लिया और हनुमान जी का पूजन किया। विधायक और साथियों ने भक्तों को महाप्रसादी वितरण में सहयोग प्रदान किया। विधायक ने क्षेत्रवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी और राष्ट्र की सुख,शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान सैकड़ों हनुमान भक्त उपस्थित थे।