
संकट कटे मिटे सब पीरा
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा,,,,,,
अजय सिंह तोमर की रिपोर्ट
पोरसा,,,,,,,,,,,,,,, जगत के रक्षक राम भक्त शंकर जी के रूद्र पवनसुत हनुमान जी का आज जन्म सभी महोत्सव तीर्थे शहर में सेनानियों के साथ मनाया गया,,,,,,,
- आज राम भक्त हनुमान जी का जन्म उत्सव पर कई जगह अलौकिक रामायण पाठ हुआ, बिजली घर वाले मंदिर पर, नागाजी मंदिर पर, गिरिराज जी मंदिर पर, पुराने स्थान पर स्थित बालाजी मंदिर पर, राधा कृष्ण मंदिर पर, लक्ष्मी नारायण मंदिर पर, गल्ला मंडी मंदिर पर, बंशी वाला मंदिर पर, मठ अस्पताल में स्थित काली माता मंदिर पर, आदि सभी मंदिरों पर अन्य पौराणिक कथाओं से लेकर पौराणिक कथाओं तक जगह-जगह अन्न क्षेत्र भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की नागाजी के मंदिर में महामंडलेश्वर महंत राम लखन दास महाराज के सानिध्य में,,,, गिरिराज जी के मंदिर पर महंत राम किशोर दास शास्त्री के सानिध्य में,,, बंसी वाला मंदिर पर पुजारी अवतार वन बाबा के सानिध्य में,,,,लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पंडित रामसेवक शर्मा पुजारी के सानिध्य में,,,,अस्पताल वाला मंदिर पर महंत राम किशोर दास शास्त्री के सानिध्य में,,,, में,,,, बिजली घर के मंदिर पर पंडित बृज किशोर शास्त्री के सानिध्य में,,, हनुमान जी का विशेष रूप से श्रृंगार किया गया और चोला चढ़ाया गया, भजन पूजन किया गया, उन्होंने भव्य आरती का आयोजन किया, सभी तीर्थों पर भक्त मंडल के सदस्यों ने आकलन किया,,,,,,,,,,,,