राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ डेगाना, मेड़ता दौरे पर ….
भेरूंदा व मेड़ता सिटी क्षेत्र के बीजेपी पदाधिकारी रहे मौजूद
भारत संवाद/मुरलीधर पारीक/नागौर
माननिया सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने की भैरून्दा मे जनसुनवाई
कार्यक्रम मे डेगाना विधायक अजय सिह किलक, प्रधान जसवन्त सिह ठाटा, मण्डल अध्यक्ष ब्रजराजसिह लखावत, अमित आसोपा ,महेश दिवाकर, राजेन्द्र वैष्णव ,गोपाल राम, जस्साराम गुर्जर, गोपाल सिह सथाना ,बलवीर सिह, शंकरलाल बन्जारा, रविन्द्र सिह बनवाडा, रामनिवास घासल, कुलदीप सिह ,आदि कई कार्यकर्ता मोजुद रहे
सांसद मेवाड ने डेगाना के मण्डल अध्यक्षो से मेडता की बेठक जिसमे जिला अध्यक्ष रामधन पोटलिया, एव जिला महामंत्री रामकिशोर पंचारिया ,थांवला मण्डल अध्यक्ष ब्रजराज सिह लखावत, सांजु से राजेन्द्र वैष्णव ,डेगाना से महेश दिवाकर, भैरून्दा से अमित आसोपा, ईडवा से गोपाल राम राव, मोजुद रहे सासन्द ने प्रत्येक मण्डल अध्यक्षो से बात करके मोदी सरकार के काम काज का ब्योरा दिया एव मिलकर आगे भी कार्य करने का भरोसा जताया सभी जिला अध्यक्ष रामधन पोटलिया ने सांसन्द का आभार प्रकट किया
मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत ने बताया सांसद मेवाड़ आज दिनांक 12 अप्रैल को रियांबड़ी ओर जसनगर सहित अन्य क्षेत्र का दौरा करेगी और वहां के कार्यकर्ताओं और आम जन से होंगे रूबरू
भारत संवाद/MURLIDHAR PAREEK