
थाना केशकाल जिला कोण्डागाँव पुलिस द्वारा गांजे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार
दिनांक 11.04.2025
> थाना केशकाल जिला कोण्डागाँव पुलिस द्वारा गांजे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
> थाना केशकाल पुलिस द्वारा बरामद किया गया 256.258 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 26,22,580/-रू. एवं सफेद रंग का फार्च्यूनर कार कमांक- RJ-50 UA-0788 किमती 25,00,000 रू. को केशकाल पुलिस ने किया बरामद।
> आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार
A श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय. अक्षय कुमार (भा०पु०से०) के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री अरूण कुमार नेताम के पर्यवेक्षण में केशकाल पुलिस के द्वारा लगातार अंन्र्न्तराज्यीय गांजा तस्करो पर कार्यवाही की जा रही थी कि दिनांक 11.04.2024 को केशकाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग का फार्च्यूनर कार क्रमांक- RJ-50 UA-0788 में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा कर उड़ीसा से रायपुर की केशकाल के रास्ते से जाने वाले है, कि सूचना पर थाना केशकाल के सामने एन.एच. 30 पर नाके बंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार किया मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग का फार्च्यूनर कार क्रमांक- RJ-50 UA-0788 में अवैध मादक पदार्थ गांजा को बिकी करने हेतु अपने वाहन में बोरियों से पैक किया गाडी में भरा हुआ गांजा जैसा मादक पदार्थ कुल 130 पैकेट कुल वजन 262.258 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 26,22,580/- रू. एवं एक सफेद रंग का फार्च्यूनर कार कमांक- RJ-50 UA-0788 किमती 25,00,000 रू. अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी हुए फरार कुल जुमला 5122580 रू को बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, सउनि निहार रंजन मण्डल, आर. मनोहर निषाद, जितेन्द्र माहला, अरूण यादव, धर्मेन्द्र नेगी, विनोद मरकाम, अनिल कुलदीप की अहम भूमिका रही।