
रात्रि मे सुने मकानों से चोरी करने वाले 05 आरोपियों को सनावद पुलिस ने किया गिरफ्तार नशे की लत के चलते करते थे चोरी
आरोपियों से एक आयशर कि बेट्री, 03 घरेलु गैस टंकी , वायर एवं नगदी रूपये जप्त किये कुल मश्रुका 28500/- रूपये का जप्त किया गया
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/ पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा कस्बे में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुंतला रूहल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना सनावद अंतर्गत कस्बा सनावद में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा रात्रि में सुने मकानों से चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 08.04.2025 को फरियादी रविन्द्र पिता शान्तिलाल पाटिल उम्र 39 साल निवासी जमुना विला कालोनी सनावद ने थाना हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ, श्रीधी दूध डेयरी का व्यवसाय करता हूँ। घर में लाईट फिटिंग का काम चल रहा था, तथा दीवारो में लाईट फिटिंग के तार डले हुये थे तथा बटन एवं बोर्ड का काम बचा हुआ था , दिनांक 05.04.25 को में पत्नी भाग्यश्री पाटिल दोनो रात का खाना खाकर करीब 10.00 बजे सो गये थे। दिनांक 06.04.25 को सुबह 07.00 बजे उठकर मैने देखा तो दीवाल में तार नही दिखा कोई अज्ञात बदमाश मेरे मकान की दीवारो में से लाईट फिटिंग के तार निकालकर चोरी कर ले गया है, जिसकी कीमत करीबन 8500/- रुपये है। मैने आसपास तलाश किया परन्तु तार नही मिले । इसी प्रकार दिनांक 09.04.2025 को फरियादी राजू पाल पिता किशोरी पाल उम्र 42 वर्ष निवासी संजय नगर सनावद ने थाना हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ, ट्रासपोर्ट का काम करता हूँ। मेरे पास तीन लोडिंग आयसर गाडी है मेरी सभी आयसर गाडी खरगोन रोड सनावद मे दिनेश ब्रदर्स के बाडे मे खडी करते है। दिनाँक 03.04.25 को मेरी दो गाडी माल लेकर इंदौर गई थी एक गाडी आयसर क्रमाँक एमपी 13 जीडी 6494 को मेरा ड्रायवर रमेश कलमे निवासी भानबरड ने खरगोन रोड दिनेश ब्रदर्स के बाडे मे खडी करके आयसर की चाबी मुझे देकर चला गया था। दिनाँक 04.04.25 को सुबह करीब 09.00 बजे ड्रायवर रमेश कलमे चाबी लेकर दिनेश ब्रदर्स के बाडे मे जाकर देखकर मेरे पास आकर बताया कि आयसर क्रमाँक एमपी 13 जीडी 6494 मे एक्साइड कम्पनी की बैटरी नही है ,रात मे कोई अज्ञात बदमाश आयसर की एक्साइड कम्पनी की बैटरी कीमती करीब 8000/- रुपये चोरी कर ले गया है मैने दिनेश ब्रदर्स के बाडे मे देखा तो आयसर मे बैटरी नही थी। मैने आसपास काफी तलाश किया है, बैटरी नही मिली एवं दिनांक 09.04.2025 फरियादी सुधीर पिता रामअवतार बैसवार उम्र 45 वर्ष निवासी न्यू जैन कालोनी सनावद ने राजेश पिता जयराम चौहान के साथ थाना हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ, आटो चलाता हूँ। दिनांक 06.04.2025 को शाम करीब 06 बजे मैं अपनी पुत्री का उपचार कराने के लिये परिवार सहित मेदांता अस्पताल इन्दौर गया था जहाँ मेरे पुत्री का उपचार कराया एवं दिनांक 08.04.25 को प्रातः 08 बजे वापस अपने घर आया तो मैने देखा कि मेरे घर के बाहर गैलरी मे रखी इण्डेन गैस कम्पनी की दो टंकिया वहाँ नही दिखाई दी। मैने आस पास तलाश किया किन्तु कोई पता नही चला। मैं टंकियों के संबंध मे पुछताछ करते सत्यनारायण मंदिर के पास पहुंचा तो पता चला कि दिनांक 06.04.25 की रात में चाय की दुकान चलाने वाले राजेश चौहान की दुकान से गेट का नकूचा तोड़कर उसमे रखी इण्डेन गैस कम्पनी की एक टंकी कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। जिसे हम दोनो ने आस पास मोहल्ले मे तलाश किया एवं पूछताछ करते कोई पता नही चला। फिर हम आज दिनांक को थाने पर रिपोर्ट करने आये है। मेरे घर की गैलरी मे लोहे की जाली का गेट का नकूचा तोड़कर 02 गैस टंकी तथा राजेश के गुमठी से 01 टंकी कुल 03 टंकी कीमती 12000/- रुपये कोई अज्ञात चोर रात्रि मे चुराकर ले गया । फरियादियों की रिपोर्टपर थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 124/2025 , 126/2025 एवं 127/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. का पंजीब्द्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना सनावद पर चोरी की पतारसी करने हेतु गठीत टीम द्वारा क्षेत्र में मामुर मुखबीरों से लगातार सूचना संकलन की गई जिसके आधार पर जानकारी प्राप्त हुई की क्षेत्र के कुछ अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजान दिया जा रहा है । टीम द्वारा प्राप्त सुत्रों एवं आर रही सुचनाओं का विश्लेषण कर संदैही पर लगातार नजर रखी गई एवं पुछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिनसे टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक रूप से पुछताछ की गई जिसके परिणामस्वरूप संदैहीयों द्वारा कस्बे में हो रही चोरियों को करना स्वीकार किया गया बाद में आरोपीयों की निशादेही पर उनके द्वारा चुराया गया मश्रुका उनके बताये स्थानों से विधावत् जप्त किया गया ।
आरोपी 1. कान्हा उर्फ कन्हैया पिता अनिल चौहान से चुरायी गयी बैटरी किमती 8000/- , 2. राज पिता रमेश वर्मा से बैटरी खोलने के औजार , 3. करण उर्फ लकड़ी पिता निर्मल प्रजापत निवासी तवड़ीपुरा , 4. विशाल उर्फ खाटलिया पिता बद्रीलाल मंसारे निवासी सरकारी स्कुल के पीछे सनावद ,5. रोहीत पिता किशोर पटवा उम्र 20 साल निवासी तमोली मोहल्ला सनावद से इन्डेन गैस की 03 टंकी किमती 12000/- की जप्त की एवं अन्य प्रकरण में विधि विरूद्ध बालक के कब्जे से चुराये गये लाईट फिटिंग के तार एवं नगदी जप्त किये गये कुल मश्रुका एक आयशर कि बेट्री, 03 घरेलु गैस टंकी , वायर एवं नगदी कुल मश्रुका 28500/- रूपये का जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम:-
1. कान्हा उर्फ कन्हैया पिता अनिल चौहान उम्र 24 साल निवासी वैष्णव कालोनी सनावद
2. राज पिता रमेश वर्मा उम्र 22 साल निवासी चमार मोहल्ला सनावद
3. करण उर्फ लकड़ी पिता निर्मल प्रजापत उम्र 22 साल निवासी तवड़ीपुरा
4. विशाल उर्फ खाटलिया पिता बद्रीलाल मंसारे उम्र 29 साल निवासी अग्रसेन कालोनी सनावद
5. रोहीत पिता किशोर पटवा उम्र 20 साल निवासी तमोली मोहल्ला सनावद
जप्त संपत्ती का विवरण:-
आरोपियों से एक आयशर कि बेट्री, 03 घरेलु गैस टंकी , वायर एवं नगदी रूपये जप्त किये ।
· कुल मश्रुका 28500/- रूपये का जप्त किया गया ।
पुलिस टीम:-
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्रीमति अर्चना रावत के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में सउनि शिवप्रसाद वर्मा, सउनि संदीप कुशवाह, प्र.आर.940 रविन्द्रसिंह चोहान ,आर.875 अनिल मीणा ,आर.1012 सुमित भदौरिया , आर.103 श्रीकृष्ण बिरला व अन्य थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा ।
*सूत्रों की बात*
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार य़ह सभी आरोपी नशे की लत के चलते नगर एवं आसपास के कई हिस्सों मे चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं और अब य़ह एक आदतन अपराधी प्रवृत्ति के शिकार बनकर अपने नशे की लत को पूरा करने लिये चोरियों की घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं सूत्र य़ह भी बताते हैं कि पुलिस को तीन दिनों की मशक्कत के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई वहीं इनमें से कुछ आरोपियों को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया गया था जहाँ उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है
अब ऐसे में सवाल य़ह बनता है कि इन आदतन चोरी के आरोपियों को यदि इसी प्रकार जमानत मिलती रही तो इन्हें पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने की आवश्यकता ही क्या है अब ऐसे मे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा या घटेगा य़ह तो समय ही बतायेगा किन्तु इतना तो साफ हो गया है कि इन आरोपियों को मिली जमानत से इनके हौंसले और बुलंद हो जायेगे अब नगर मे चोरी की घटनाएं रुकने वालीं भी नहीं है क्युकी आरोपियों को य़ह मालूम है हमें जमानत तो मिल ही जायेगी अब आगे क्या होगा य़ह तो भगवान जाने खेर जो है सो है हमें क्या जब प्रशासन ही कुछ नहीं कर सकता तो हम क्या करें।