Uncategorized
पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने पुलिस लाइन परिसर में संचालित दिशा ई-लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी का किया निरीक्षण।
कक्ष में वातानुकूलित, पेय जल, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से वार्ता कर जानी अध्ययन की स्थिति।
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा पुलिस लाइन परिसर में आकर पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के बच्चों के अध्ययन हेतु संचालित दिशा ई लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी कक्ष का निरीक्षण किया गया। दोनों कक्षों में वातानुकूलित, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, फर्नीचर इत्यादि व्यवस्था का निरीक्षण किया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम के संबंध में वार्ता की गई, अध्ययन की स्थिति जानी गई। ई-लर्निंग सेंटर लाइब्रेरी में उपस्थिति पंजी., अध्ययन हेतु पाठ्य पुस्तकें, कंप्यूटर सिस्टम, संसाधन का निरीक्षण करते हुए अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं से प्रतियोगिताओं के संबंध में चर्चा की गई एवं अध्ययन हेतु अन्य आवश्यकताएं भी पूछी गई। उपकरणों व संसाधनों को अपडेट करने हेतु संबंधित प्रभारी को निर्देशित किया गया।
पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर पूर्णिमा मिश्रा, पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी परमात्मादीन, डीएसबी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज गोयल, एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।