E-PaperUncategorizedटॉप न्यूज़देशराजस्थानलोकल न्यूज़
श्री चतुर्भुज शिक्षा समिति के अध्यक्ष बने भैंसड़ा ठाकुर अभय सिंह राठौर
बलुन्दा ठाकुर श्री गोपाल सिंह चांदावत की अध्यक्षता में हुए चुनाव संपन्न
- भारत संवाद /नागौर/रियांबड़ी (मुरलीधर पारीक)
ठाकुर अभय सिंह
उपखण्ड रियांबड़ी के भेसड़ा ग्राम के ठाकुर,अभय सिंह बने अध्यक्ष मेड़तासिटी श्री चतुर्भुज शिक्षा समिति के चुनाव दिनांक 08अप्रैल को हुए सम्पन्न चुनाव बलूंदा ठाकुर श्री गोपाल सिंह चांदावल की अध्यक्षता में हुए ,जिसमे भेसड़ा ठाकुर अभय सिंह राठौड़ बने अध्यक्ष, ठाकुर अभय सिंह रियाबड़ी क्षेत्र के बीजेपी के कद्दावर नेता हे और राजनीति में अच्छी पकड़ बनाए हुए चुनाव में समाज के कई गणमान्य राजपूत सरदार रहे मौजूद इनके साथ रामप्रताप सिंह गागुड़ा, कर्नल प्रताप सिंह गंठिया, एडवोकेट दिलीप सिंह बछवारी ,एडवोकेट शम्भु सिंह सहित समाज के गणमान्य व समिति सदस्य रहे मौजूद,
भारत संवाद/Murlidhar Pareek