Uncategorized
छतरपुर पुलिस जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के बाजार परिसर में भ्रमणशील, सर्राफा व्यापारियों से किया जा रहा जनसंवाद
छतरपुर पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध में नियंत्रण हेतु जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित बाजार परिसर में भ्रमण किया जा रहा है। क्षेत्र की गतिविधियों में नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर जिले में आवागमन करने वाले व्यक्तियों की गतिविधि पर भी निगरानी रखी जा रही है।
आज छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के सभी नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार परिसर में भ्रमण कर व्यापारियों से जन संवाद किया गया। मुख्य तौर पर सर्राफा व्यापारियों से व्यक्तिगत वार्ता की गई। संचालित दुकान में सीसीटीवी कैमरा इत्यादि चेक किए गए। आने वाले संदिग्धों एवं संदेहियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जिन दुकान परिसर में सक्रिय सीसीटीवी कैमरा नहीं है, उनको कैमरा हेतु सलाई दी गई। सभी दुकानदार, व्यापारी आपसी समन्वय बनाकर रखें। क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्ध के बारे में जानकारी मिलने पर शीघ्र पुलिस को सूचित करें।