कानपुर देहात,,, मूसानगर थाना क्षेत्र के तुर्की मऊ गांव निवासी एक किसान ने रविवार की शाम को अपने खेतों पर जाकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया उपरोक्त किस की हालत बिगड़ने पर उसके परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले रहे जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर मूसानगर थाना क्षेत्र के तुर्की मऊ गांव निवासी 60 वर्षीय शिव आसरे तिवारी खेती किसानी करके अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करते थे रविवार की देर शाम को उन्होंने अपने खेतों पर जाकर संदिग्ध हालत में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई मृतक के बहनोई थाना रेऊना क्षेत्र के बसौरा गांव निवासी सुरेश शास्त्री ने उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस को बताया है कि मृतक अपने घर से शाम को खेत पर जाने की बात कह कर निकाला था ऐसा कदम उन्होंने क्यों उठाया इसका जवाब मृतक के परिजन नहीं दे पा रहे हैं मूसानगर थाना अध्यक्ष शिवनारायण ने बताया है कि मृतक केशव का पोस्टमार्टम कराया गया है तहसील मिलने पर उपरोक्त मामले की जांच करके कार्यवाही की जाएगी