
आज होगा चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन
प्रतिदिन हजारों भक्तों ने लिया धर्म का लाभ, 40 यूनिट किया रक्तदान
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर 9981757273
शाजापुर। जिला मुख्यालय से करीब 9 किमी दूर ग्राम पनवाड़ी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में 3 अप्रैल से शुरू हुए 24 कुण्डीय शक्ति संवर्द्धन विराट गायत्री महायज्ञ का ध्यान साधना व प्रज्ञा योग के साथ समापन होगा।
आयोजन की शुरूआत 3 अप्रैल गुरूवार को कलश यात्रा से हुई थी। इसके बाद यहां प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया। अगले दिन 4 अप्रैल को प्रातः 6 से 8 बजे तक ध्यान साधना, प्रज्ञा योग, देव आह्वान, देव पूजन, गायत्री महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण कथा व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं शनिवार को आयोजन स्थल पर ध्यान साधना, प्रज्ञा योग, गायत्री महायज्ञ, सामूहिक गर्भोत्सव व विभिन्न संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पनवाड़ी सहित जिलेभर के श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्म का लाभ लिया। इसके बाद गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसके अलावा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें समिति सदस्यों के अलावा ग्रामीणों ने भी उत्साह से भाग लेते हुए जरूरत मंदों के लिए अपने रक्त का दान स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में किया।समिति सदस्यों ने बताया कि रविवार को कार्यक्रम का समापन होगा। इस दिन पूर्णाहूति, टोली विदाई व महाप्रसादी वितरित की जाएगी।