महाराजा गुहराज निषाद की जयंती पर आयोजित हुई सुभासपा की बैठक
बलिया ज़िला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ कार्यक्रम
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की की ज़िला बलिया इकाई के तत्वाधान में शनिवार दिनांक 5 अप्रैल को ज़िला पंचायत सभागार बलिया में महाराजा गुहराज निषाद की जयंती के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई
जिसमें महाराज गुहराज निषाद की
वीरता व्यक्तित्व एवं इतिहास पर चर्चा की गई साथ ही पार्टी की वर्तमान एवं भविष्य की नीतियों पर भी विचार विमर्श विभिन्न वक्ताओं द्वारा किया गया बैठक की अध्यक्षता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ज़िला अध्यक्ष श्री सुग्रीव राजभर द्वारा की गई जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य वक्ता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश सिंह रहे,
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बलिया इकाई के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ० अरुण यादव और पार्टी की अल्पसंख्यक इकाई के जिला अध्यक्ष आतिफ जमील ने महाराजा गुहराज निषाद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया
जिसके बाद पार्टी की विभिन्न इकाइयों के वक्ताओं द्वारा पार्टी की वर्तमान एवं भविष्य की नीतियों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया,
बैठक के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष सुग्रीव राजभर ने पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय एवं अधिकार दिलाने की अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिये प्रतिबद्ध है तथा विभिन्न स्तर पर लगातार जनसंपर्क कर यह कार्य किया जा रहा है।
बैठक में जिले भर से आए हुए सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।