
इंजन फेल होने से डेढ़ घंटे तक मेन लाइन पर खड़ी रही इंटरसिटी एक्सप्रेस
नितिन दीक्षित, उत्तर प्रदेश संवाद, इटावा
भरथना: आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने से ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे तक भरथना रेलवे स्टेशन की मेन लाइन पर खड़ी रही। ट्रेन रुकने के वजह से यात्रियों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर ट्रेन रुकी होने की वजह से आरपीएफ समेत तमाम रेलवे स्टाफ अलर्ट मोड़ पर नजर आया। काफी देर दूसरे इंजन के पहुंचने पर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर भेजा गया।
शुक्रवार की शाम सात बजकर अठारह मिनट पर लखनऊ से चलकर आगरा को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही भरथना स्टेशन की अप लाइन पर रुकी उसके बाद से इंजन में तकनीकी समस्या आ गई जिससे वह आगे ना बढ़ सकी। रेलवे इंजीनियर काफी देर तक समस्या को खोजने में लगे रहे लेकिन इंजन में आई समस्या नहीं मिल सकी जिससे ट्रेन भरथना रेलवे स्टेशन की मैन लाइन पर खड़ी रही। मेन लाइन पर ट्रेन खड़ी होने की वजह से वंदे भारत समेत तमाम सुपरफास्ट ट्रेनों की लूप लाइन से निकाला गया।
काफी देर समस्या खोजने के बाद भी जब समस्या नहीं मिली तो दूसरे इंजन की मदद से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। काफी देर तक ट्रेन रुके रहने की वजह से यात्रियों के चेहरे पर मायूसी नजर आई।
वहीं भरथना के स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि लखनऊ से चलकर आगरा को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हुआ है। जिसके चलते यात्रियों को असुविधा हुई है। दूसरे इंजन की मदद से ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।