फिल्म मंथरा का भव्य मुहूर्त सिवान में संपन्न हुआ
रिपोर्ट राहुल मिश्रा
सिवान जिले के रसूलपुर में फिल्म मंथरा का भव्य मुहूर्त बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर फिल्म के प्रोडूसर राजन देसाई, जो गोपालगंज के रहने वाले हैं,उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग सिवान और छपरा जिले में बड़े पैमाने पर की जाएगी। इससे स्थानीय कलाकारों को काम मिलेगा और लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
प्रोडूसर राजन देसाई ने कहा, “मैं बिहार से हूँ और मुझे यहाँ की संस्कृति और लोगों के बारे में बहुत कुछ पता है। मैंने हमेशा से बिहार को अपनी फिल्मों में प्रमोट करने का सोचा है, और अब यह सपना सच हो रहा है।”
फिल्म मंथरा के निर्देशक बी एल प्रजापति ने कहा, “हमने फिल्म की कहानी को बहुत ध्यान से तैयार किया है, और हमें विश्वास है कि यह दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। हमें सिवान और छपरा जिले में फिल्म की शूटिंग करने का अवसर मिला है, और हम इसके लिए बहुत उत्साहित हैं।”
फिल्म मंथरा के कलाकारों में सौरभ शर्मा, राजा भोजपुरिया, टी एन त्रिपाठी, माधवी श्री, राहुल श्रीवास्तव,अर्जुन यादव, नवनीत गोस्वामी, टी के सिंह, रोहन सिंह, आर जी श्याम, त्यागी बाबा, राधे श्याम वर्मा, श्याम सिंह, दीपांशी तिवारी, इंद्र सेन यादव, मनीष सिंह टाइगर, मोहन कुमार वर्मा, कृष्णा पांडे, मोहम्मद वशीर, असिस्टन डायरेक्टर चंदन पटेल,विशाल शर्मा आदि शामिल हैं।
फिल्म मंथरा की शूटिंग मई महीने में शुरू होगी। फिल्म में लीड आर्टिस्ट मार्केट के हैं। फिल्म के निर्माता राजन देसाई ने बताया कि फिल्म का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और दर्शकों को एक अच्छी कहानी प्रदान करना है।
प्रोडूसर :- राजन देसाई डायरेक्टर :- बी एल प्रजापति छायाकन:- कृष्णा पांडे राइटर :- मोहन कुमार वर्मा संगीतकार:- राजा भोजपुरिया
गीतकार :- राजा भोजपुरिया , राहुल मिश्रा फ़िल्म में कलाकार डिजिटल स्टार सौरभ शर्मा , राजा भोजपुरिया , कॉमेडियन स्टार राहुल श्रीवास्तव,जे नीलम जी , माधवी श्री , टी एन त्रिपाठी , अर्जुन यादव ,नवनीत गोस्वामी, और कई अन्य कलाकार शामिल है