
आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश अनुसार आगामी त्योहार ईद,गणगौर एवं राम नवमी को लेकर आज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में एडिशनल एसपी शकुंतला रुहल मैडम, एसडीएम बड़वाह, सत्यनारायण दर्रों, एसडीओपी बड़वाह, अर्चना रावत, तहसीलदार मुकेश मचार , सीएमओ राजेन्द्र मिश्रा ,थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर की उपस्थिति मे एडिशनल एसपी रूहल मेम के द्वारा दोनों समुदाय के लोगों को निर्देशित करते हुए बताया कि अपने अपने त्योहारों को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके मनाये कोलाहल अधिनियम के तहत जारी की गई गाइड लाइन का पालन करे जुलूस और धार्मिक यात्राओ की भव्यता को बनाये रखे इसमे प्रशासन आपकी हर सम्भव मदद के लिए तैयार है
यातायात व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी अर्चना रावत ने बताया कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि गणगौर पर्व के दौरान एनटीपीसी से आने वाले राखड से भरे टिप्पर बलकर और कैप्सूल वाहनौ को दो दिनों तक कार्यक्रम के दौरान नगरी क्षेत्र में आने नहीं दिया जायेगा इन्हें एक निश्चित जगह पर रोका जायेगा और रात्रि में ही य़ह अपना आवागमन करें ऐसी व्यवस्था भी की जायेगी
बैठक में नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि इन्दर बिरला, पार्षदगण गणमान्य नागरिक,पत्रकार गण एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।