
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
अखिल निमाड लोक परिषद की गंणगौर तीज पर सार्वजनिक अवकाश की मांग
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / सामाजिक संस्था अखिल निमाड़ लोक परिषद ने 1 अप्रैल गणगौर पर्व की तीज पर खरगोन,खंडवा और बड़वानी जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग शासन से की है। इस तारतम्य में विधायक सचिन बिरला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं खरगोन,खंडवा तथा बड़वानी के जिला कलेक्टरों को पत्र लिख कर गणगौर तीज पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि गणगौर पर्व संपूर्ण निमाड़ क्षेत्र का प्रमुख त्यौहार है और सर्व समाज द्वारा व्यापक तौर पर हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है। इसलिए गणगौर पर्व की तीज 1 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि गणगौर पर्व के दौरान निमाड़ क्षेत्र में कृषि कार्यों पर भी विराम रहता है और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहते हैं।