
आष्टा में इस बार भी पांच दिवसीय होली पर्व मनाया जाएगा
महादेव की होली' में शहर में निकलेगी गैर
आष्टा आज से शहर में इस बार भी पांच दिवसीय होली पर्व भव्य तरीके से मनाया जा रहा है 13 मार्च को होली पूजन के साथ पांच दिवसीय होली पर्व शुरू हो गया हैं 14 मार्च यानि आज धूलांडी पर शहर में गैर निकली और शोक संपत परिवार के के पर रंग डाला गया बता दे की आष्टा क्षेत्र में वर्षों पुरानी पांच दिवसीय होली पर्व आज भी कायम है आत में वर्षों से पूरे 5 दिनों तक होनी पर्व मनाया जाता है पाले नवाबी शासन काल में नवाबी होली का नाम दिया गया था और अब बीते 3 सालों में महादेव की होली का नाम दिया गया है, शहर में हर वर्ष प्रख्यात भागवत आचार्य कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा आष्टा में महादेव की होली में शामिल होते हैं पूरा शहर केसरिया रंग में रंगा नजर आता है इस बार भी 17 मार्च को पंडित प्रदीप मिश्रा आष्टा में होली मनाने आ रहे हैं जिसकी तैयारियां हिंदू उत्सव समिति कर रही है।
भव्य तरीके से मनाया जाएगा होली पर्व
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्टने बताया कि नगर में करीब 107 स्थानो पर होलिका दहन हुआ दिनांक 13 मार्च को शाम को होलिका दहन स्थान पर होली का पूजन हुआ वही आज सुबह गमी की होली शोक संतृप्त परिवारों में जाकर खेली गई बही दिनांक 17 मार्च को प्रख्यात संत पंडित प्रदीप मिश्रा की महादेव की होली होगी 18 तारीख को अलीपुर में रंग पंचमी मनाई जाएगी, 19 मार्च को पूरे आष्टा नगर में रंग पंचमी का रंग खेला जाएगा।