-
माननीय न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला छतरपुर के प्रकरण क्र एम् जे सी आर/691/2024 एवं आदेश दिनांक 17/10/2024 में पारित आदेशानुसार श्री संतोष निरंजन तनय श्री ब्रजगोपाल निरंजन ,वार्ड 40 चेतगिरी कॉलोनी सर्किट हाउस के पीछे, छतरपुर की प्रत्याभूत बंधक अचल सम्पत्ति मौजा छतरपुर ,भवन /दुकान क्रमांक/04 वार्ड 34 जी ,अनुराग सिटी सेंटर प्रथम तल छतरपुर भूमि खसरा क्रमांक 3206/2/क,मौजा छतरपुर , का अंश भाग 305.91 वर्ग फीट, पटवारी हल्का नंबर 51 तहसील छतरपुर नगर एवं जिला छतरपुर का कब्ज़ा मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय – छतरपुर स्थानीय पता सागर रोड जिला छतरपुर (म.प्र.) के प्राधिकृत अधिकारी को सौंपे जाने का आदेश पारित किया गया था। दिनांक 26/06/ 2025 को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा छतरपुर द्वारा ऋणी श्री संतोष निरंजन तनय श्री ब्रजगोपाल निरंजन ,वार्ड 40 चेतगिरी कॉलोनी सर्किट हाउस के पीछे, छतरपुर को वित्तपोषित बंधक ऋण प्रकरण में प्राप्त प्रतिभूति (दुकान )पर SARFASI एक्ट अंतर्गत न्यायालय छतरपुर के आदेशानुसार पेजेशन अथवा कब्जा कार्यवाही तहसीलदार महोदय तहसील छतरपुर नगर जिला छतरपुर द्वारा की गई । कब्जा के दौरान राजस्व निरीक्षक महोदय , हल्का पटवारी, बैंक के अधिकारी वरिष्ठ प्रबंधक महोदय ,वसूली अधिकारी , शाखा प्रबंधक , क्षेत्र अधिकारी एवं थाना सिबिल लाइन्स का पुलिस बल उपस्थित था I
June 26, 2025
Back to top button
error: Content is protected !!