https://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifयूपीलोकल न्यूज़

फतेहपुर: तीन अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोग घायल

भारत संवाद न्यूज

एक ही वाहन ने दो जगहों पर मारी टक्कर, फिर खुद पलटा

भारत संवाद न्यूज:फतेहपुर। जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल छह लोग घायल हो गए। दुर्घटनाओं के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

पहली दुर्घटना: चाचा-भतीजा घायल:>>
कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर रोड बाईपास चौराहे पर एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने रामसनेही (53) पुत्र देवीदयाल और उनके भतीजे अनिल कुमार (25) निवासी चन्‍झा, थाना घाटमपुर, कानपुर को टक्कर मार दी। रामसनेही की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया।

एक नजर:{फतेहपुर : कैंसर से महिला की मौत, दर्जनों मरीजों के इलाज का इंतजार}

संवाददाता के मुताबिक:-

दूसरी दुर्घटना: ई-रिक्शा पलटा, मां-बेटी घायल
इसी वाहन ने दरबेसाबाद गांव के पास एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में सवारी अनीता देवी (35) पत्नी दिलीप पटेल और उनकी बेटी आकांक्षा देवी (18) निवासी हरदौली, कोतवाली बिंदकी घायल हो गईं।

तीसरी दुर्घटना: साइकिल सवार और पैदल महिला को रौंदा
दरबेसाबाद में हादसा करने के बाद चार पहिया वाहन कुंवरपुर रोड के फिरोजपुर मोड़ पर पहुंचा और साइकिल सवार धर्मराज (60) निवासी गोपालपुर अढ़ेना, थाना मलवा तथा पैदल जा रही चंदा देवी (50) पत्नी दयाराम, निवासी मोहल्ला ठठराही को भी टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े:फतेहपुर : होलिका दहन को लेकर आयोजित हुई बैठक, आदर्श होली मनाने पर सहमति

वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा:-तीन जगहों पर टक्कर मारने के बाद चार पहिया वाहन खुद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर वाहन को सीधा किया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

shubham gupta

शुभम गुप्ता भारत संवाद न्यूज़ के फ़तेहपुर ब्यूरो हैं. शुभम गुप्ता वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी, वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!