
जिला खरगोन मे बिजली चोरी कर इलेक्ट्रिक हीटरों की सहायता से बना रहे अवैध हाथ भट्टी मदिरा
हाथ भट्टी मदिरा, लहान सहित 09 इलेक्ट्रिक हीटर जप्त।*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
खरगोन/होली के त्यौहार पर लगने वाले भगोरिया हाट में अवैध मदिरा के सेवन एवं विक्रय को रोकने हेतु खरगोन जिले में *कलेक्टर भव्या मित्तल के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देश पर* अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे लगातार विशेष अभियान के तहत वृत्त- भीकनगांव में आज दिनांक 07.03.2025 को *प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में* वृत खरगोन अ, ब, स तथा भीकनगांव द्वारा सामूहिक रूप से अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्रवाई कर ग्राम ललनी , हांडी कुंडी , काँजर तथा नागझिरी में अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही कर *वृत्त प्रभारी सचिन भास्करे आबकारी उपनिरीक्षक* द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 06 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, तथा 3700 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया।
कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा तथा सामग्री का कुल *अनुमानित मूल्य रु.3,86,500/-है।
*अवैध मदिरा विक्रेताओं द्वारा नए नए नए तरीकों से मदिरा बनाई जा रही है। जंगलों में गड्डे खोदकर उसमें प्लास्टिक पन्नी बिछाकर लहान तैयार किया जा रहा था एवं इलेक्ट्रिक हीटरों द्वारा भट्ठियां चलाई जा रही थी। मुखबिरों से सटीक सूचना प्राप्त के आबकारी दल द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।*
उक्त कार्यवाही में *आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश चौहान, मोहनलाल भायल तथा मुकेश गौर* के साथ ही सभी वृत्तों के आबकारी मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा।
*सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि होली के त्यौहार पर भगोरिया हाट के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी*।