
व्यापारी नेटवर्क समूह के संस्थापक अपूर्व मित्तल के दादा नन्दलाल जौहरी का निधन।
संवाददाता विवेक सिनहा
भारत संबाद न्यूज
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। दिनांक 1 मार्च, बनारस में प्रिटिंग के क्षेत्र में परिवर्तन कर एक कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रिटिंग जगत के शंहशाह के रूप में प्रसिद्ध एवं व्यापारी नेटवर्क के संस्थापक अपूर्व मित्तल के दादा नन्दलाल जौहरी (85) का निधन शुक्रवार को शिवाजी नगर कॉलोनी, महमूरगंज स्थित आवास पर हो गया।
शवयात्रा शुक्रवार को रात्रि 12 बजे आवास से निकल कर हरिचंद्र घाट पर पहुंची, समस्त अत्येष्टि कार्यक्रम कर्मकाण्ड के अनुसार सपन्न हुए।
शवयात्रा में बड़ी संख्या में नगर के व्यापारीगण, समाजसेवीगण, पत्रकारगण एवं गणमान्य लोग शामिल रहे।
स्वर्गीय नन्दलाल जौहरी अपने पीछे पत्नी सावित्री देवी, पुत्र-जय मित्तल, विजय मित्तल, पुत्री संगीता गोयल, पोता- अपूर्व मित्तल- पत्नी स्वाति मित्तल, अक्षय मित्तल-पत्नी मिताली मित्तल, आयुष मित्तल-पत्नी श्रिया मित्तल, आकाश मित्तल-पत्नी अंविता मित्तल, एवं परपोती-इलीशा, वैष्णवी मित्तल सहित भरा-पूरा परिवार छोड गए हैं।