
Uncategorized
शिवरात्रि महोत्सव पर श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब
धीरज साहू की रिपोर्ट
नरेन्द्र नगर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजन के लिए मंदिर में लंबी कतारें लगाईं।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान शिव का रुद्राभिषेक विधिवत संपन्न हुआ। इसके बाद भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा एवं समिति के अन्य सदस्यगण आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनोकामनाएं मांगी। इस अवसर पर नगर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिससे शिवभक्ति की गूंज चारों ओर सुनाई दी।