
दिव्यांशी नामदेव और गर्व पटेल परीक्षा देने पहुंचे खरगोन दिया दसवीं बोर्ड का पहला पेपर
चेहरे पर थी खुशी और पहले पेपर को लेकर मन में थी उत्सुकता
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/ जैसा की सर्व विधित है विमला कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सनावद दो बच्चों की बोर्ड परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन भरना चूक गया था इसके चलते काफी मशक्कत के बाद हाई कोर्ट की अंतिम राहत के आदेश के चलते आज दिव्यांशी नामदेव और गर्व पटेल ने खरगोन पहुंचकर दसवीं बोर्ड हिन्दी का पहला पेपर काफी उत्साहित होकर दिया। परीक्षा केंद्र पहुंचने पर दोनों बच्चो के चेहरे पर मुस्कराहट और पेपर देने की उत्सुकता साफ नजर आ रही है।
इन दोनों ने बच्चों अपना पहला पेपर देने के साथ ही शासन,प्रशासन, जनप्रतिनिधियों,मीडिया कर्मियों,को ह्रदय से धन्यवाद देते हुऐ अपनी खुशी जाहिर की और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के न्यायाधीश श्री सुबोध अभ्यंकर जी,अपने अधिवक्ताओ के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल का हृदय से आभार व्यक्त किया है दिव्यांशी नामदेव ने यह भी कहा है कि आप सभी का सहयोग हमारे जीवन का वह अमूल्य पल रहा है जिसे चाह कर भी भूल पाना असम्भव है आप सभी का सहयोग नहीं मिलता तो शायद हम दसवीं बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाते।