
WR-II IRSM 2025 टेबल टेनिस प्रतियोगिता, एनटीपीसी खड़गोन मे अयोजित
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
खरगोन/एनटीपीसी खरगोन ने 23-24 फरवरी 2025 को पश्चिमी क्षेत्र-II अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता (IRSM) 2025 टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में WR-II क्षेत्र के विभिन्न एनटीपीसी स्टेशनों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस दो दिवसीय खेल आयोजन का उद्घाटन श्री शुभाशीष बोस (BUH, खड़गोन), श्री वी. मोहन (महाप्रबंधक, O&M), श्री श्याम दगानी (AGM, HR), श्रीमती देबिका बोस (अध्यक्ष, अहिल्या महिला मंडल) और श्रीमती शैला मोहन (उपाध्यक्ष, अहिल्या महिला मंडल) की उपस्थिति में हुआ। इस आयोजन ने कर्मचारियों में खेल भावना, टीम वर्क और शारीरिक सुदृढ़ता को प्रोत्साहित करने के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाया।
टूर्नामेंट में पुरुष एकल, महिला एकल, मिश्रित युगल, वेटरन्स और टीम इवेंट सहित कई श्रेणियों में रोमांचक मुकाबले हुए। विभिन्न टीमों ने उत्कृष्ट कौशल और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन किया, जिससे यह टूर्नामेंट अत्यंत सफल रहा। खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती, सटीकता और सहनशक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों को रोमांचक रैलियों और प्रभावशाली खेल का आनंद मिला।
भव्य समापन में टीम इवेंट का मुकाबला एनटीपीसी सिपट और एनटीपीसी खड़गोन के बीच हुआ, जिसमें एनटीपीसी खड़गोन ने जीत हासिल की।
समापन समारोह के दौरान, विजेताओं और उपविजेताओं को BUH खड़गोन और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने प्रतिभागियों की खेल भावना और समर्पण की सराहना की और एनटीपीसी में एक समृद्ध खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की निरंतर प्रतिबद्धता दोहराई।
WR-II IRSM 2025 टेबल टेनिस टूर्नामेंट एनटीपीसी खड़गोन में उत्साहपूर्ण माहौल के साथ संपन्न हुआ, जिससे कर्मचारियों के लिए खेलों के माध्यम से जुड़ाव और टीम भावना को बढ़ावा मिला। प्रतिभागियों और अधिकारियों ने एनटीपीसी खड़गोन द्वारा किए गए शानदार आयोजन और आतिथ्य की सराहना की, जिससे यह आयोजन यादगार बन गया।