
राष्ट्रीय संत श्री बाबा गाड़गे जी महाराज की जन्म जयंती पर सनावद नगर मे निकली भव्य शोभायात्रा
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद /नगर मे आज अखिल भारतीय मालवीय धोबी समाज के तत्वाधान मे राष्ट्रीय संत श्री बाबा गाड़गे जी महाराज की 148 वी जन्म जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो गणपति मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर प्रमुख के मार्गों से होते हुऐ अंत मे बाहेंती धर्मशाला मे जाकर सम्पन्न हुई।
जिसमें आसपास के क्षेत्र से आये धोबी समाज के जनसमुदाय ने शामिल होकर इस शोभायात्रा को सफल बनाया।
यात्रा अपने समाप्ति स्थल पहुँचकर संत श्री बाबा गाड़गे जी महाराज की आरती के पश्चात अध्यक्ष श्री मुकेश मोखले ने वरिष्ठ जनों का सम्मान किया और समाज के प्रतिभा शाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के बाद यात्रा मे शामिल समाज जनों के लिये भोजन प्रसादी भी रखी गई थी कार्यक्रम के अंत मे अखिल भारतीय मालवीय धोबी समाज सनावद के वरिष्ठ सदस्य श्री महेश धारवार के द्वारा कार्यक्रम मे शामिल समाज जनों का आभार व्यक्त किया गया ।