Uncategorized

मंडी सचिव दया राम भारती ने उड़ाई मप्र राज्य क़ृषि विपणन बोर्ड उप संचालक के आदेश की धज्जिया

राजगढ़ मोहित नाहर Mobile 7415760153

नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी के सचिव दयाराम भारती कर रहे हे मंडी में नियम विरुद्ध कार्य मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उप संचालक ने नरसिंहगढ मंडी में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र नामदेव को 30 जनवरी 2025 को कार्य मुक्त कर बड़े बैरसिया ट्रांसफर कर दिया था उक्त आदेशानुसार आदेश का पालन तत्काल प्रभाव से किये जाने और सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र नामदेव को तत्काल बेरसिया जाकर कार्य प्रभार सम्हालने का आदेश दिया था मंडी सचिव ने उक्त आदेश को दबाकर अब तक उपनिरीक्षक देवेंद्र नामदेव को नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी से कार्य मुक्त नहीं किया है देखने वाली बात होगी मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपनन बोर्ड अप संचालक मंडी सचिव के विरुद्ध क्या कार्यवाही करते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!