भारत संवाद न्यूज से ब्यूरो रिर्पोट

भारत संवाद न्यूज : संवाददाता फतेहपुर
फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में महाकुंभ के दौरान भारी वाहनों पर लगे प्रतिबंध के बावजूद बड़ा हादसा हो गया। पहुर गांव के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में पूरा परिवार घायल :कानपुर देहात के मूसा नगर निवासी दया शंकर निषाद (26), उनकी पत्नी राम दुलारी (25) और उनके दो बच्चे हिमांशु (10) और प्रियांशु (8) हादसे में घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बच्चे बाइक से उछलकर करीब 5 मीटर दूर जा गिरे।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को टैंकर के नीचे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। दया शंकर निषाद की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
टैंकर चालक गिरफ्तार
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि टैंकर चालक संजय विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले के वरेही थाना रायपुर करछुलियान का निवासी है। टैंकर को थाने में सीज कर दिया गया है।
प्रशासन पर उठे सवाल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने महाकुंभ के दौरान भारी वाहनों पर लगे प्रतिबंध के बावजूद टैंकर की आवाजाही पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि यदि प्रतिबंध का सख्ती से पालन होता तो यह हादसा टल सकता था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।
शुभम गुप्ता भारत संवाद न्यूज़ के फ़तेहपुर ब्यूरो हैं. शुभम गुप्ता वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी, वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.
Back to top button
error: Content is protected !!