
नरसिंहगढ़ में मूक-बधिर बच्ची से रेप का आरोपी 17 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में
40 साल का हैवान 11 साल की नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म
राजगढ़ से मोहित नाहर
Mobile 7415760153
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में समन्वित प्रयास कर आरोपी को लिया हिरासत में
– *तीन राज्यों के 9 जिलों में जांच और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया: **उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, नीमच, जयपुर, प्रयागराज, भोपाल, विदिशा और सीहोर* में लगातार तलाश और जांच की गई।
– *16 विशेष पुलिस टीमें की गई थीं तैनात: आरोपी को पकड़ने हेतु दिन-रात किए गए प्रयास।
– *17 रेलवे स्टेशनों पर लगातार 6 दिनों तक छापेमारी कार्यवाही*: उज्जैन, मक्सी, नागदा, अकोदिया, शाजापुर, शुजालपुर, रतलाम, नीमच, जयपुर, भोपाल, रानी कमलापति(हबीबगंज), विदिशा, गंजबासोदा, संत हिरदाराम नगर और प्रयागराज सहित विभिन्न स्टेशनों पर चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया।
– *400+ घंटे के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच*: आरोपी को तलाशने में 24 घंटे सीसीटीव्ही पर रखी गई कड़ी निगाह, हर सुराग को परखते हुए अपराधी तक पहुंचने का प्रयास किया गया।
– *418 संदिग्धों की जांच के बाद आरोपी पुलिस हिरासत में*: नरसिंहगढ़ मंडी परिसर के 382 से ज्यादा हम्मालों से पूछताछ, साथ ही आसपास रहने वाले लोहार समाज के लोगों से भी गहन छानबीन के बाद असली अपराधी को पकड़ लिया गया।
– मासूम को न्याय दिलाने की दिशा में राजगढ़ पुलिस टीम का बड़ा कदम: मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बालिका के लिए न्याय सुनिश्चित करने हेतु राजगढ़ पुलिस टीम ने नहीं छोड़ी है कोई कसर
– राजगढ़ पुलिस की सराहनीय पहल: राजगढ़ पुलिस बल की अटूट निष्ठा और समर्पण को दर्शाता यह सर्च ऑपरेशन, जो हर हाल में अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
– *कानूनी प्रक्रिया जारी*: आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कठोरतम दंड दिलाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
दरअसल मामला बहुत ही संगीन और गंभीर किस्म का है विगत दिनों जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 03/02/2025 को पुलिस टीम को एक ऐसी सूचना प्राप्त हुई जिसे सुनकर हर कोई अचंभित रह गया। मामला एक मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बालिका के साथ दुष्कर्म से जुड़ा होने से पुलिस टीम सकते में आ गई और मामले की तह तक पहुंचने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ की गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान आदित्य मिश्रा द्वारा तत्काल ही एक विशेष टीम का गठन किया गया। फरियादी की सूचना पर थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 48/2025 धारा 137(2),64(2)(K),65(2),332(ख) बीएनएस, 3/4,5(M)/6,5(K)/6 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला अत्यंत गंभीर प्रकृति का होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र भाटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम को एक्टिव किया गया। जिले के थानों में पदस्थ बेस्ट ऑफिसर्स और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों को अपराधी की तलाश हेतु लगाया गया। लगातार 17 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार मामले में आरोपी रमेश खाती को विधिवत हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी द्वारा इस तरह का कृत्य करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से मामले में वांछित साक्षी विधिवत जप्त किए गए।
आरोपी रमेश खाती के ऊपर पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपी एक आदतन अपराधी है जो विगत कई सालों तक कारागार में भी रह चुका है।
आरोपी का नाम:- रमेश खाती पिता घासीराम खाती, उम्र 40 साल निवासी ग्राम बड़ी पोलाए चौकी, पोलाए थाना अवंतीपुर बड़ोदिया, जिला शाजापुर
आपराधिक रिकॉर्ड
01. अपराध क्रमांक 16/2003 धारा 363, 376 भादवि, थाना अवंतीपुर बड़ोदिया, सजा- 10 वर्ष सश्रम कारावास, 1500 रुपए अर्थदंड
02. अपराध क्रमांक 120/2013 धारा 380 भादवि, थाना अवंतीपुर बड़ोदिया,
03. अपराध क्रमांक 15/2014 धारा 363, 366 (K) भादवि, 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, 376 (E) भादवि, थाना आष्टा, जिला सीहोर सजा – माननीय न्यायालय से मृत्युदंड, माननीय हाईकोर्ट से मामले में बरी, शासन द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है।।
04. अपराध क्रमांक 157/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट 1959
पुलिस टीम जिन्होंने दिन-रात अथक प्रयासों से पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने हेतु अपराधी को पकड़ने में अपना योगदान दिया
थाना नरसिंहगढ़:- अनुविभागीय पुलिस अधिकारी उपेंद्र सिंह भाटी, शिवराज सिंह चौहान थाना प्रभारी नरसिंहगढ़,संगीता शर्मा थाना प्रभारी कुरावर, राकेश दामले थाना ब्यावरा, धर्मवीर सिंह, जगदीश गोयल, अभय सिंह, राहुल रघुवंशी, थाना प्रभारी मलावर, अजय यादव, थाना जीरापुर, सूबेदार योगेंद्र मरावी, देवेंद्र राजपूत थाना ब्यावरा, अरविंद राजपूत थाना कुरावर, अनिल राहोरिया, थाना प्रभारी लीमाचौहान, विवेक शर्मा, थाना प्रभारी खिलचीपुर, रमेश जाट, थाना प्रभारी करनवास, उप निरीक्षक रजनीश सिरोठिया, थाना प्रभारी भोजपुर,
उप निरीक्षक गुड्डू कुशवाहा, थाना सारंगपुर, प्रवीण जाट, राहुल सेंधव, गुलाब चंद धाकड़ थाना मलावर, शादाब खान, मनोहर साहू, कैलाश दांगी, केशव सिंह राजपूत, दीपक यादव, मनोज परिहार, थाना कुरावर, लाखन सिंह पुलिस लाइन राजगढ़, संतोष वर्मा देहात ब्यावरा, उमेश कुमार शर्मा, रूपराम, मुकेश वर्मा, संदीप दांतरे, सूरज चावलिया, समंदर सिंह, वीरेंद्र रावत, हेमंत भार्गव, रामसेवक, अमित रघुवंशी, श्याम शर्मा, गजराज सिंह, मिथुन जाट, गजेंद्र रघुवंशी, कैलाश नायक, हिरदेश अहिरवार, प्रताप, सुनील मीणा, धर्मेंद्र रघुवंशी, पुनीत पाराशर, जिला विशेष शाखा, मनमोहन, राजीव गुर्जर, रजनीश मीणा, बलराम जमरा, रामदीन धाकड़,पप्पू दांगी, महिला मोनिका, लालाराम, धर्मेंद्र जायसवाल, राजदीप गुर्जर, धर्मेंद्र जाटव, आरक्षक जयप्रकाश प्रजापति, रवि मौर्य
सैनिक 294 धर्मेंद्र शर्मा
तकनीकी टीम-
जितेंद्र अजनारे, सायबर सेल प्रभारी राजगढ़, शशांक सिंह यादव, कुलदीप कुंभकार, सुमित दोहरे, अंतिम, पवन मीणा, महिला रश्मि शर्मा, अशोक रहौरिया
विशेष सहयोग:-
जयपुर टीम-
सुनील, एसआई आसिफ, राजमंडिया, सुनील कुमार, प्रदीप सोनी, इंद्राज सिंह सैनी
उज्जैन टीम- प्रतीक यादव पोलाय कला टीम पटेल चौकी प्रभारी, अकोदिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर,
भोपाल साइबर टीम से आदित्य साहू