
सनावद खरगोन रोड की मरम्मत की उम्मीद जागी*
विधायक ने कहा 17 करोड़ की लागत से होगी मरम्मत*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / अब शीघ्र ही सनावद-खरगोन रोड की दशा सुधरेगी। 65 किमी लंबी सड़क का मरम्मत का कार्य 17 करोड़ रु की लागत से किया जाएगा। क्षेत्रवासी लंबे समय से सनावद-खरगोन रोड की मरम्मत की मांग करते आ रहे हैं। विधायक सचिन बिरला ने बताया कि मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा सनावद-खरगोन रोड की मरम्मत के लिए टेंडर को स्वीकृति प्रदान कर दी है। सड़क की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करवाई जाएगी और सनावद से खरगोन के बीच आवागमन को सुगम और निरापद बनाया जाएगा। सड़क मरम्मत का कार्य लगभग 8 माह में पूर्ण हो जाएगा। विधायक ने बताया कि खरगोन रोड पर सनावद नगर के मोरटक्का चौराहे से लेकर पुरानी अनाज मंडी तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा और सुगम यातायात के लिए मोरटक्का चौराहे से पुरानी अनाज मंडी तक सड़क के मध्य डिवाइडर स्थापित किए जाएंगे। डिवाइडर लगाने से सनावद नगर के प्रमुख व्यावसायिक मार्ग खरगोन रोड पर आवागमन सुगम होगा और मोरटक्का चौराहे पर लगने वाले चक्काजाम की समस्या का भी स्थाई समाधान होगा। विधायक ने बताया कि खरगोन रोड पर मोरटक्का चौराहे से लेकर पुरानी अनाज मंडी तक सड़क पर रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत हाईमास्ट लैंप भी लगवाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि निर्माण एजेंसी डायनेमिक इलेक्ट्रिकल्स एंड स्विचगीयर प्रा.लि.को सनावद-खरगोन रोड की मरम्मत का ठेका मिला है। निर्माण एजेंसी ने 23.56 प्रतिशत बिलो पर टेंडर डाला था। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने की कार्यवाही जारी है।
*बड़ूद,बेड़िया और गोगांवा बायपास की मांग:*
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के समक्ष सनावद-खरगोन रोड के बीच स्थित ग्रामों बड़ूद,बेड़िया और गोगावां के बायपास निर्माण की मांग रखी गई है और मुख्यमंत्री को तीनों ग्रामों के बायपास निर्माण की अनिवार्यता से अवगत करवाया है। विधायक ने कहा कि वर्तमान में बड़ूद, बेड़िया और गोगांवा में बायपास नहीं होने के कारण सनावद से खरगोन पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय अधिक लगता है। खरगोन रोड ग्राम बड़ूद,बेड़िया और गोगांवा के घनी आबादी के बीच से गुजरता है। इन ग्रामों में सड़क की संकीर्णता और अंधे मोड़ के कारण बहुधा चक्काजाम की स्थिति बनी रहती है। इससे यात्री वाहनों को निकलने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। इस कारण सनावद-खरगोन रोड की मरम्मत के साथ-साथ बड़ूद, बेड़िया और गोगावां का बायपास निर्माण अत्यंत आवश्यक है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि इन तीनों ग्रामों का सर्वेक्षण कर बायपास मार्ग निर्माण की योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।