
कोल्ड स्टोरेज का नियंत्रण बेड़ियाँ मंडी के अधीन करने के लिये विधायक सचिन बिरला से व्यापरियों ने की मांग
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
बेड़िया / बेड़िया मिर्ची मंडी के निकट स्थित चार कोल्ड स्टोरेज का नियंत्रण सनावद अनाज मंडी के अधीन होने के कारण बेड़िया के मिर्ची व्यापारियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मिर्ची व्यापारियों ने शासन से मांग की है कि चारों कोल्ड स्टोरेज का नियंत्रण बेड़िया मिर्ची मंडी को सौंपा जाना चाहिए। इस तारतम्य में बेड़िया मिर्ची मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष समरथ जवरा के नेतृत्व में मिर्ची व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सचिन बिरला से मुलाकात की। जवरा ने बताया कि पूर्व में बेड़िया मिर्ची उप मंडी सनावद की कृषि उपज मंडी के अधीन संचालित की जाती रही है। लेकिन मिर्ची के निरंतर बढ़ते व्यवसाय के कारण शासन ने बेड़िया की मिर्ची मंडी को स्वतंत्र एवं पूर्ण मंडी का दर्जा प्रदान कर दिया है और वर्तमान में बेड़िया मिर्ची मंडी भारत की सबसे बड़ी मिर्ची मंडी में शुमार की जाती है। उल्लेखनीय है कि एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मिर्ची के भंडारण हेतु बेड़िया के निकट स्थित चार कोल्ड स्टोरेज ओंकारेश्वर कोल्ड स्टोरेज बड़ूद,कावेरी कोल्ड स्टोरेज सताजना,
एनके कोल्ड स्टोरेज सताजना एवं पहलवान कोल्ड स्टोरेज सताजना संचालित किए जा रहे हैं। चार वर्ष पूर्व किए गए परिसीमन के अनुसार बेड़िया मिर्ची मंडी का कार्य क्षेत्र ग्राम सताजना तक है और बेड़िया मिर्ची मंडी के व्यापारी अपनी मिर्ची का भंडारण चारों कोल्ड स्टोरेज में करते हैं।जबकि सनावद के लाइसेंसधारी व्यापारी कोल्ड स्टोरेज से मिर्ची नहीं खरीदते हैं। लेकिन बेड़िया क्षेत्र में होने के बावजूद चारों कोल्ड स्टोरेज का नियंत्रण सनावद कृषि उपज मंडी के पास है। बेड़िया के मिर्च व्यापारी अपनी मिर्ची का अन्यत्र विक्रय करते हैं तब मिर्ची व्यापारियों को अपनी मिर्ची निकालने के लिए बार-बार सनावद कृषि उपज मंडी के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे व्यापारियों को अनावश्यक विलंब और घाटे का सामना करना पड़ता है। मिर्च व्यापारियों ने मांग की है कि चारों कोल्ड स्टोरेज का नियंत्रण बेड़िया मिर्ची मंडी के अधीन किया जाए। ताकि मिर्ची व्यापारी समय पर अपनी मिर्ची को निकाल सकें।
विधायक ने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि जल्दी ही कृषि मंत्री से मुलाकात कर व्यापारियों और किसानों के हित में समुचित निर्णय लिया जाएगा।
इस दौरान बेड़िया मिर्ची मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष समरथ जवरा,उपाध्यक्ष बिरजू वर्मा,सचिव दिनेश पटवारिया,सदस्य श्याम राठौड़,धर्मेंद्र भाटिया,बबलू कुरैशी,मुबारिक खान आदि उपस्थित थे।