
Uncategorized
अवैध हथियारों के मामले में कुक्षी थाने में गिरफ्तार आरोपी लखन से पुलिस रिमांड के दौरान ग्राम बारिया गंधवानी के जंगल से एक 12-बोर देशी कट्टा एवं देशी रिवाल्वर जप्त
कुक्षी। दिनांक 08.02.2024 को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार शुदा आरोपी लखन पिता प्रधानसिंह बरनाल जाति सिकलीगर निवासी ब्लॉक कॉलोनी वारिया गंधवानी के कब्जे से 11 देशी 12 बोर कट्टे जब्त हुए थे जिसके संबंध में पुछताछ हेतु आरोपी लखन का माननीय न्यायालय से 2 दिन का पीआर लिया गया जो पीआर के दौरान आरोपी लखन से बारिया गंधवानी के जंगलों में अवैध शस्त्र निर्माण करने का पता चला जिससे पुछताछ कर उसकी निशा देही से बारिया गंधवानी के जंगल में छिपा कर रखे एक 12 बोर देशी कट्टा एवं एक रिवाल्वर जप्त किये गये है आरोपी से आगे की पुछताछ की जा रही है।