Uncategorized

कैंसर से डरने की नहीं, मिलकर लड़ने की जरुरत है : डॉ. एन.ए. सिद्दीकी

लखनऊ संवाददाता अमित चावला

 

नबील कैंसर केयर सेंटर खुर्रमनगर ,लखनऊ में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया, जिसमे क्लीनिक के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी,डॉ० निशा सिद्दीकी ने जागरूकता हेतु उपस्थित लोंगो को कैंसर के बारे में जागरूक किया तथा कैंसर के बारे में प्राथमिक जानकारियां दी,साथ ही कैंसर के मरीजों को निःशुल्क परामर्श भी दिया .कैंसर रोग विशेषज्ञ एन०ए०सिद्दीकी ने कहा कि कैंसर से जंग के दौरान नकारात्मक ऊर्जा के लिए समय नहीं होना चाहिए,हमें जरुरत है तो ऐसे लोंगो के साथ की जो आपको प्रेरित करते हैं,आपको चुनौती देते हैं और आपको बेहतर बनाते हैं.आज हमारा समाज कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा हैं जरुरत हैं हमें जागरूक होनी की और समाज में जागरूकता फ़ैलाने की. कैंसर बहुत सारी बीमारियों के एक बड़े समूह को कहते हैं,जिसमे असामान्य कोशिकाएँ अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं तथा शरीर में अपने आस पास के अंगों में तेजी से फैलने लगती है.वैसे तो यह बीमारी लाइलाज नहीं है लेकिन सिर्फ तब तक जब तक कि इसका सही समय पर पता लग जाए. शरीर में नई कोशिका और पुरानी कोशिका के बदलाव की प्रक्रिया में कैंसर हो सकता है.आमतौर पर शरीर के किसी भी भाग पर ऊतकों में असामान्य रूप से गाँठ बनना या उभार आना कैंसर हो सकता है.कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जांच तुरंत करवाए जाने की जरुरत है और कैंसर के लक्षणों को भी आसानी से पहचाना जा सकता है. कैंसर से जंग जीत चुके हुए मरीजों ने अपने विचार व्यक्त किये, डॉ०एन०ए०सिद्दीकी के द्वारा दिए गए इलाज और सकारात्मक सहयोग के बारे में अपने अनुभव साँझा किये. एवं इस मौके पर कैंसर केयर एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट की सचिव डॉ० निशा सिद्दीकी ने कैंसर पोस्टर के माध्यम से मौजूद लोंगो को जागरूक किया और कैंसर के बारे में लोंगो को विस्तृत तौर पर जानकारी दी,साथ ही लोंगो से तम्बाकू,अल्कोहल,फ़ास्ट फ़ूड से बचने की सलाह दी.डॉ० निशा सिद्दीकी ने कहा कि तनाव से बचना है,हारना नहीं हराना है. कैंसर वारियर्स ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.समीरा सिद्दीकी ने लोगो को योगा एवं मैडिटेशन का कैंसर में महत्त्व समझाया.मौजूद लोंगो को डॉ० श्रुति चतुर्वेदी,श्री प्रशांत त्रिपाठी,डॉ० सायमा,डॉ०मेंहदिया,चंदा गौतम आदि लोंगो ने भी कैंसर के प्रति जागरूक किया.कैंसर केयर सेंटर डॉ०मोहम्मद खालिद उमर खान, रोहित श्रीवास्तव, शफ़ीक़ अहमद, डॉ०सायमा सरफ़राज़, डॉ० इरम फातिमा ,डॉ०आतिफ खान, डॉ० विवेक सिंह, डॉ०सुफियान, डॉ०ताबिश,सद्दाम हुसैन,प्रवीण सिंह,मोहम्मद रिज़वान,फार्मा डिवीज़न से मनोज शुक्ला,शैख़ शोएब, विशाल आनंद,चंदा पांडेय, सुमित शुक्ला, एस०एम०ज़ुहैर रिज़वी, मनीष भंडारी, कैंसर सर्वाइवर्स राधिका निषाद,उस्मान,नसरत अली,रईस खान,मजेन खालिद,साजिदा बेगम, मेडीहोप हेल्थकेयर से डॉ०आतिफ जावेद,डॉ०मोहम्मद साद,सईद शुजाउल हसन आदि लोग उपस्थित रहे. अंत में डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने डॉ०कुमार प्रभास ,डॉ० निशा सिद्दीकी एवं डॉ० नीरज जैन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए प्रोग्राम का समापन किया.

Amit Kumar chawla

अमित कुमार चावला भारत संवाद न्यूज़ के लखनऊ के संवाददाता हैं. अमित कुमार चावला वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं. अमित कुमार चावला पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!