
माँ नर्मदा के जन्मोत्सव पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
सनावद/नगर के समीप युगों युगों से अपनी अविरल धारा से निमाडं सहित सम्पूर्ण मध्य प्रदेश को तृप्त करने वालीं माँ रेवा,माँ नर्मदा के जन्मोत्सव पर खेड़ीघाट और मोटक्का के तटों पर आज सुबह से भक्तों का जनसैलाब उमड़ता देखा गया है।
माँ रेवा के असंख्य भक्तों ने माँ रेवा की अविरल धारा मे स्नान कर माँ नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त कर माँ से अपने सुख मय जीवन की कामना करते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए माई से प्राथना भी की ।
माँ नर्मदा का जन्मोत्सव का कार्यक्रम तो विगत कई दशको से चला आ रहा है किन्तु इस बार माँ रेवा के भक्तों ने कुछ अलग ही तरह माई का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है प्रात काल से माँ रेवा की पूजा-अर्चना करने के पश्चात् उनके भक्तों के द्वारा अनेकों प्रकार से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
जिसे देखते ही मन प्रफुल्लित हो उठता है चारो तरफ ,नर्मदे हर सबके भंडारे भर, के नाम की गूंज सुनाई दे रही है और माँ रेवा के भक्तों का आवागमन निरन्तर बना हुआ है।